बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।
अमेरिकी कंज्यूमर कंफिडेंस के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इन्फ्रस्ट्रक्चर विस्तार के लिए आज कुछ सकारात्मक संकेत दे सकते हैं। तांबे की कीमतें 447-455 रुपये के दायरे में कारोबारकर सकती हैं। जांबिया की खदानों से 8,50,000 टन तांबे का उत्पादन हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,00,000 टन अधिक है। एल्युमीनियम की कीमतें 140-143 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 163-167 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 227-231 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 860-890 रुपये के दायरे मे कारोबार कर सकती है। नार्वे की नोर्स्क हाइड्रो ने अपने प्राइमरी स्मेल्टरें में अगले पाँच से छह वर्ष में उर्जा की बचत करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की योजना बनायी है। (शेयर मेंथन, 30 जनवरी 2018)