बेस मेटल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
उच्च स्तर पर मुनाफावसुली हो सकती है। तांबे की कीमतों 450-460 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 139-142 रुपये, लेड की कीमतें 168-172 रुपये, जिंक की कीमतें 225-230 रुपये और निकल की कीमतें 850-880 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के मजबूत होने और विश्व शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण लंदन में आज निकल की कीमतों में 3% की गिरावट देखी जा रही है। कारोबारियों का अनुमान है कि चीन की ओर से आयात जारी रहने के कारण तांबे की कीमतों को मदद मिल रही है। रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने कहा है कि 2017 में उसका एल्युमीनियम उत्पादन 0.6% की बढ़ोतरी के साथ 3.707 मिलियन टन हुआ है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)