कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुल कर 4,150 के स्तर पर पहुँच सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण से आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। इसके पहले चीन द्वारा अमेरिकी निर्यात उत्पादों पर फिर से शुल्क लगाये जाने के बाद व्यापार यु़द्ध के गहराने की आशंका से कल डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में दो हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार गैसोलीन के भंडार में 1.1 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है, जबकि अनुमान 1.3 मिलियन बैरल की गिरावट का था। इसी तरह डिस्टीलेट के भंडार में 1.1 मिलियन बैरल के अनुमान की तुलना में 5,37,000 बैरल की बढ़ोतरी हुई है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के एक दायरे तकं कारोबार करने की संभावना है। गैस भंडार में कमी की स्थिति में कीमतों को मदद मिल सकती है। एमसीएक्स में गैस की कीमतों को 175 के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। अमेरिका में अप्रैल के पहले हफ्ते में अधिक ठंड होने के अनुमान के बाद गैस माँग में बढ़ोतरी की संभावना से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)