कल तेज बिकवाली के बाद आज बेस मेटल की कीमतों में थोड़ी वापसी की संभावना है।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार यु़द्ध की आशंका को लेकर अमेरिका द्वारा चीन के साथ विवाद के मुद्दों के समाधन करने के बयान के बाद विश्व बाजार का सेंटीमेंट बेहतर होने के कारण आज लंदन में तांबें की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका द्वारा चीन के सामानों पर 50 बिलियन डॉलर का आयात शुल्क लगाये जाने के बाद चीन के पलटवार से व्यापार यु़द्ध के गहराने की आशंका को समाप्त करने के लिए अमेरिका ने संकेत किया है। तांबें की कीमतो को 430 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और इसमें 440 रुपये तक वापसी हो सकती है। जिंक की कीमतों को 210 रुपये और लेड की कीमतों को 152 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों को 128 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ इसमें 131 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। शंघाई के वेयरहाउसों में एल्युमीनियम का भंडार नो महीने में पहली बार कम हुआ है और 30 मार्च को 154 टन कम होकर 9,70,233 टन रह गया है जो अभी भी एक रिकॉर्ड स्तर है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)