तांबें की कीमतें 448 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 461 रुपये तक टूट सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि चीन और अमेरिकी व्यापार को लेकर एक अलग समाधान की जरुरत है। इस बयान के बाद लंदन में तांबें की कीमतों आज गिरावट हुई है। एलएमई में तांबें की कीमतों में कल 1.6% की गिरावट के बाद आज भी 0.3% की नरमी के साथ 6,846 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। जिंक में एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है और इसकी कीमतों को 206 रुपये के स्तर पर सहारा और 210 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों को 165 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और कीमतों में 171 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों को सीमित स्तरों पर कारोबार की संभावना के बीच 153 रुपये के स्तर पर सहारा और 157 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। विश्व बाजार में एल्युमीनियम की अधिक कीमतों को देखते हुए कुछ कंपनियाँ बंद पड़े स्मेल्टरों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी प्रतिबंध को फिलहाल कुछ दिनों तक टाले जाने के कारण रूसी कंपनी रूसल ने अपने ग्राहकों को फिर से निर्यात करना शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)