ईरान पर प्रतिबंध और वेनेजुएला में उत्पादन में कमी के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
एमसीएक्स में कीमतें 4,900 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,900 रुपये के स्तर तक बढ़त दर्ज कर सकती है। अमेरिका ईरान पर प्रतिबंध को लेकर अपना रुख अधिक सख्त कर रहा है, जिससे ईरान से तेल निर्यात बाधित हो सकता है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के फिर से चुनाव के बाद देश भर में भारी विरोध हो रहा है। अमेरिका भी वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहा है, जबकि वेनेजुएला में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले दो वर्षो में एक-तिहाई कम हुआ है। ओपेक भी वेनेजुएला के तेल उत्पादन में कमी पर पैनी नजर बनाये हुए है, ताकि आपूर्ति में अधिक कमी होने पर समूह द्वारा आपूर्ति की भरपायी की जा सके। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के 191-195 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)