बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 426 रुपये के करीब सहारा और 436 रुपये के आस-पास बाधा, जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक सहारा और 187 रुपये के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 140 रुपये के नजदीक सहारा और 145 रुपये के नजदीक अड़चन तथा निकल की कीमतों को 810 रुपये के नजदीक सहारा और 850 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
डॉलर के मजबूत होने और चीन की आर्थिक रफ्तार को लेकर चिंता के कारण आज लंदन और शंघाई दोनों में निकल की कीमतें 11 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गयी। इस बीच एल्युमीनियम की कीमतों को 140 रुपये के नजदीक सहारा और 145 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
अमेरिका ने कहा है कि उसने रूस की रूसल पर प्रतिबंध को 12 दिसबंर तक हटा दिया है, ताकि उसके प्रमुख शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी कम कर सकें। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)