अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट देखी गयी है।
आज सुबह ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) वायदा 1% फिसलकर 69.5 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया है, जबकि नायमेक्स पर डब्लूटीआई क्रूड (WTI Crude) 1.25% की कमजोरी के साथ 59.2 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया है।
एंजेल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च (कमोडिटीज एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता का कहना है कि नायमेक्स क्रूड ऑयल गिर कर 58 डॉलर प्रति बैरल से 55 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। उनकी सलाह है कि एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude) को 4450 रुपये पर बेचा जा सकता है। उन्होंने इस सौदे में 4510 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप ल़ॉस) लगाने और 4350 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)