बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 427 रुपये के नजदीक सहारा और 435 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। कोडेल्को का इस वर्ष तीसरी तिमाही में तांबे का उत्पादन तिमाही आधर पर सबसे कम रहा है। कंपनी ने कहा है कि सितंबर महीने में उसकी सभी खदानों से उत्पादन कम हुआ।
जिंक की कीमतों को 183 रुपये के करीब सहारा और 187 रुपये के आस-पास बाधा रह सकती है। कमजोर माँग के कारण चीन में कल स्टील की कीमतें एक महीने के निचलें स्तर पर पहुँच गयी हैं। लेड की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 143 रुपये रुकावट, निकल की कीमतों को 815 रुपये के नजदीक सहारा और 835 रुपये के नजदीक अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 140 रुपये के नजदीक सहारा और 144 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
चीन में एल्युमीनियम का उत्पादन कम होने से अक्टूबर में चीन का एल्युमीनियम निर्यात कम हुआ है। ब्राजील की प्रमुख एलुमिना रिफाइनरी एलूनोर्ट फेडरल कोर्ट के आदेश के बाद पर्यावरण उल्लंघन के कारण आधी क्षमता के अनुसार उत्पादन करती रहेगी। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)