बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार को लेकर बेहतर बातचीत हो रही है। तांबे की कीमतों में 410 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 420 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। एंग्लो अमेरिकन ने कहा है कि उसका तांबा उत्पादन पाँच वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँच गया है और 2018 की अंतिम तिमाही में उसका कुल उत्पादन 7% बढ़ा है।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 190 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना हैं। लेड की कीमतों को 143 रुपये के स्तर पर सहारा और 149 रुपये के स्तर पर रुकावट और निकल की कीमतों के 820-840 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 132-135 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार 2018 में विश्व स्तर पर एल्युमीनियम का उत्पादन एक दशक में सबसे धीमी गति से बढ़ा है और कुल उत्पादन 64.34 मिलियन टन हुआ है जो 2017 की तुलना में केवल 1.5% अधिक है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)