बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
फैक्ट्री गतिविधियों में सुस्ती के कारण दिसंबर में चीन की औद्योगिक कंपनियों की कमाई लगातार दूसरे महीने कम हुई है, जिसके कारण चीन की अर्थव्यवस्था लगभग तीन दशक में सबसे कम हो गयी है।
तांबे की कीमतों में तेजी रह सकती है और 425 रुपये के नजदीक सहारा के साथ 435 रुपये के बढ़त जारी रह सकती है। जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 194 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना हैं। लेड की कीमतों के 145-149 रुपये के दायरे में कारोबार, निकल की कीमतों में 885 रुपये के तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। शंघाई में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी और बेहतर माँग के कारण निकल की कीमतें लगभग तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। एल्युमीनियम की कीमतों में 136 रुपये तक बढ़त होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)