कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी रहने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में 4,440 रुपये पर रुकावट के साथ 4,350 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के बावजूद आज तेल की कीमतों में नरमी है। ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 0.2% की गिरावट के साथ 71.51 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.1% की गिरावट के साथ 63.67 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 12 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 14 लाख बैरल कम हुआ है, जबकि अनुमान 17 लाख बैरल की बढ़ोतरी का था। ओपेक और सहयोगी देशों की बैठक
जून में होगी, जिसमें यह फैसला होगा कि तेल उत्पादन में कटौती जारी रखनी है या नहीं।
नेचुरल गैस वायदा में बिकवाली का दबाव दर्ज किये जाने की संभावना है और कीमतों में 180-178 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। गैस भंडार में बढ़ोतरी होने और अमेरिका में अगले हफ्ते सामान्य से अधिक तापमान के अनुमान के बाद गैस की माँग कम होने की आशंका से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में जून 2016 के बाद निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
जून में होगी, जिसमें यह फैसला होगा कि तेल उत्पादन में कटौती जारी रखनी है या नहीं।
नेचुरल गैस वायदा में बिकवाली का दबाव दर्ज किये जाने की संभावना है और कीमतों में 180-178 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। गैस भंडार में बढ़ोतरी होने और अमेरिका में अगले हफ्ते सामान्य से अधिक तापमान के अनुमान के बाद गैस की माँग कम होने की आशंका से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में जून 2016 के बाद निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)