बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति को लेकर अमेरिकी आर्थिक सलाहकार के बयान के बाद लंदन में अधिकांश औद्योगिक धतुओं की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। तांबे की कीमतों के 442 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 450 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व रिफाइंड तांबा बाजार में दिसंबर के 11,000 टन सरप्लस की तुलना में जनवरी में 8,000 टन की कमी दर्ज की गयी है।
जिंक की कीमतों के 221 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 226 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 132-135 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों के नरमी के रुझान और 875 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 855 रुपये के स्तर पर लुढ़कने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 150 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 152 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार विश्व स्तर पर एल्युमीनियम का उत्पादन फरवरी के 4.916 मिलियन टन की तुलना में मार्च में 5.414 मिलियन टन हुआ है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)