कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,290 के स्तर पर अड़चन के साथ 3,080 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
ओपेक प्लस के अनुसार कोविड-19 के प्रकोप से माँग में कमी जारी रहने के बावजूद संगठन द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का पूर्ण अनुपालन किये जाने के बावजूद आज एशिया में तेल में गिरावट दर्ज की गयी है। तकनीकी विशेषज्ञों से बनी ओपेक की संयुक्त तकनीकी समिति (जेटीसी), जो जुलाई में किये गये कटौती के कार्यान्वयन का आकलन करती हैं, ने कहा है कि जुलाई के उत्पादन में कटौती का अनुपालन लगभग 97% है। अगस्त में ओपेक प्लस ने पिछले 9.7 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती को कम करके से 7.7 मिलियन बैरल प्रति दिन पर सहमत जतायी थी, लेकिन कुछ निवेशकों को उम्मीद है कि कीमतें स्थिर रहेंगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान है और कीमतों में 171 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 183 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका में गैस रिगों की संख्या पिछले हफ्ते 15 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गयी है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2020)