बेस मेटल की कीमतों में तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे की कीमतें 518 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 530 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। डॉलर के कमजोर रहने से आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान है। जबकि एलएमई से बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है जबकि कारोबारियों और निवेशकों को फेड की नवीनतम बैठक के मिनट के जारी होने का इंतजार है। फेडरल रिर्जव के स्टीमुलस कार्यक्रमों के चल रहे प्रभावों से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के लगातार पाँचवें दिन गिरावट के साथ दो साल के निचले स्तर पर 92.12 पर पहुँचने और चीन की केंद्रीय बैंक द्वारा बाजार में लिक्विीडिटी बढ़ाये जाने के कारण कल तांबे की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई पर प्रतिबंधों को कड़ा करने और अमेरिकी कोरोना वायरस राहत पैकेज को लेकर गतिरोध जारी रहने के कारण तांबे की कीमतों तो भी दबाव सामना करना पड़ा। जापान के वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, जुलाई में जापान की निर्यात एक साल पहले की तुलना में 19.2% कम हो गया है।
जिंक कीमतें 192 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 195 रुपये, लेड की कीमतें 154 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 158 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों 1,020 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,185 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है प्रमुख उपभोक्ता चीन में तेजी से बढ़ते स्टेनलेस स्टील उत्पादन से प्रमुख घटक निकल की माँग और कीमतों को मदद मिली है।
एल्युमीनियम की कीमतें 143 रुपये के पास सहारा के साथ 147 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2020)