शेयर मंथन में खोजें

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना हैं और कीमतों को 3,040 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 2,780 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कोरोना वायरस स्टीमुलस बिल पर बातचीत बंद किये जाने और अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी के कारण आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के आँकड़ों के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में पिछले सप्ताह की तुलना में 9,51,000 बैरल की वृद्धि हुई है। ऊर्जा कंपनियां मंगलवार को अपतटीय उत्पादन प्लेटफार्मों को सुरक्षित करने और श्रमिकों को निकालने में व्यस्त थीं, क्योंकि तूफान से मेक्सिको की खाड़ी में अमेरिकी तेल उत्पादन, जो कुल अमेरिकी कच्चे तेल उत्पादन का 17% उत्पादन होता है, के प्रभावित होने की आशंका थाी। नॉर्वे में श्रमिकों द्वारा हड़ताल जारी रखने, जिससे छह अपतटीय तेल और गैस क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है, से भी कीमतों को मदद मिली। नॉर्वेजियन ऑयल एंड गैस एसोसिएशन के अनुसार हड़ताल से देश की कुल उत्पादन क्षमता में प्रतिदिन 3,30,000 बैरल से अधिक या कुल उत्पादन का लगभग 8% तेल की कटौती होगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ तेजी रह सकती है और कीमतों में 182 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 196 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। अमेरिका में मौसम अगले दो सप्ताह में सामान्य से अधिक गर्म होने की उम्मीद के कारण नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"