बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं लेकिन उच्च स्तर से गिरावट होने की संभावना है।
तांबे की कीमतें 526 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 535 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। धतुओं के प्रमुख उपभोक्ता चीन में मजबूत माँग और आपूर्ति की गड़बड़ियों के जोखिम के कारण शुक्रवार को तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन यूरोप में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से वैश्विक आर्थिक सुधार की गति को कमजोर कर सकता है। चिली की सरकारी तांबा खनन कंपनी कोडेल्को ने कहा कि यह पूरी क्षमता से उत्पादन कर रही है और इसका लक्ष्य 2020 के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है। यूरोप की सबसे बड़ी तांबा स्मेल्टर ऑर्बिस, अपने ग्राहकों को एलएमई की कीमतों से ऊपर 96 डॉलर प्रति टन का प्रीमियम देगी।
जिंक की कीमतें 191 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 196 रुपये, लेड की कीमतें 147 के स्तर पर सहारा के साथ 150 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,112 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,145 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है । रिसर्च ग्रुप एंटाइके के अनुसार सितंबर में चीन का जिंक उत्पादन बढ़ा है लेकिन निकल, लेड और टिन का उत्पादन गिर गया है।
एल्युमीनियम की कीमतें 148 रुपये के पास सहारा के साथ 152 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। यूरोपीय संघ चीन से एल्युमीनियम एक्सटूजन के आयात पर 48% तक ड्यूटी लगायेगा। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2020)