दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के साथ ही अमेरिकी चुनाव को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी कोरोना वायरस राहत पैकेज पर प्रगति की कमी के कारण वैश्विक विकास के बाधित होने और माँग कम होने से बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं।
लेकिन प्रमुख उपभोक्ता चीन की ओर से मजबूत माँग की उम्मीद और आपूर्ति बाधित होने के जोखिम के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। तांबे की कीमतों को 540 रुपये के स्तर पर रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। प्रमुख उत्पादक चिली में एक खदान में श्रमिकों के हड़ताल के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। चिली के एस्कॉन्डीडा खदान के पर्यवेक्षकों ने कहा कि वे दुनिया के सबसे बड़े तांबा भंडार पर हड़ताल के बीच खदान संचालक बीएचपी से एक नये श्रम अनुबंध प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे है। चिली की सरकारी तांबा खनन कंपनी कोडेल्को ने कहा कि यह पूरी क्षमता से उत्पादन कर रही है और इसका लक्ष्य 2020 के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है। यूरोप की सबसे बड़ी तांबा स्मेल्टर ऑर्बिस, अपने ग्राहकों को एलएमई की कीमतों से ऊपर 96 डॉलर प्रति टन का प्रीमियम देगी।
जिंक की कीमतें 185-205 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि लेड की कीमतें 144-152 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। निकल की कीमतें 1,080 रुपये के पास सहारा के साथ 1,160 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। निकल माइन्स लिमिटेड इंडोनेशिया के पीटी एंजेल निकल इंडस्ट्री के 70% हिस्से को 490 मिलियन डॉलर में खरीदेगी, और दो साल के भीतर इसका निकल उत्पादन दोगुना कर देगी।
एल्युमीनियम की कीमतें 146-154 रुपये के दायरे कारोबार कर सकती है। एल्युमिनियम निर्माता कूकी हाइड्रो दो नये डिवीजनों की स्थापना कर रहा है, जिन्हें रिन्यूवेबल् ग्रोथ और बैटरियों कहा जाता है क्योंकि इसका फोकस निरंतरता पर है। यूरोपीय संघ चीन से एल्युमीनियम एक्सटूजन के आयात पर अंतरिम रूप से 30.4% से 48% सीमा शुल्क लगा दिया है, जिसें चीनी उत्पादक गलत तरीके से कम कीमतों पर बेच रहे हैं। (19 अक्टूबर 2020)