शेयर मंथन में खोजें

नेचुरल गैस में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के संकेत - एसएमसी रिपोर्ट साप्ताहिक

यूरोप और संयुक्ता राज्य अमेरिका में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नये लॉकडाउन के कारण तेल की माँग में कमी आने की संभावना से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हो रही है जबकि अमेरिकी चुनाव में मतगणना के दौरान बाजार में बढ़ोतरी हुई थी।

इटली में कोविड-19 से संक्रमणों के मामलों में एक दिन में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दिन में 120,276 मामले दर्ज किये गये है, जो देश में संक्रमण फैलने के बाद लगातार दूसरा दैनिक रिकॉर्ड है। पूरे यूरोप में भी कोविड-19 में तेजी से बढ़ोतरी हो रह है और यूरोप के साथ अमेरिका में तेल की खपत के प्रभावित होने की संभावना है। ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन में वृद्धि की गति को धीमा या रोकने के लिए किसी ठोस सबूत के अभाव के कारण आपूर्ति प्रति माँग में असंतुलन से चुनाव पूर्व तेल की कीमतों की तेजी पर रोक लग गयी है। अमेरिकी चुनाव से वोटों की गिनती और रुझानों से पता चलता है कि सीनेट में रिपब्लिकन का नियंत्राण बना रह सकता हैं, जबकि डेमोक्रेट्स को प्रतिनिधि सभा में बहुत कम बहुमत मिलने की उम्मीद है, जिससे एक बड़े स्टीमुलस पैकेज के लिए उम्मीदें धूमिल हो रही है और तेल की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतें 2,600-2,940 रुपये के दायरे में काफी अस्थिरता के साथ कारोबार कर सकती है, जहाँ बाधा के पास बिक्री का दबाव देखा जा सकता है।
नेचुरल गैस वायदा में नरमी के रुझान के साथ कारोबार हुआ क्योंकि कारोबारियों ने अपने शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की। अमेरिका के पश्चिमी भाग में मौसम सामान्य से बहुत अधिक ठंडा रहने की उम्मीद है और पूर्वी तट पर सामान्य से बहुत अधिक गर्म होने के कारण हीटिंग के लिए कुल माँग कम रह सकती है। तूफान एटा के मेक्सिको की खाड़ी के विपरीत कैरिबियन में वापस जाने के पूर्वानुमान के कारण नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट हो सकती है। इस सप्ताह नेचुरल गैस की कीमतें नरमी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है क्योंकि मध्यम अवधि में सेंटीमेंट कमजोर हो गया है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"