कोरोना वायरस के एक नये प्रकार के बढ़ते संक्रमण के दबाव के कारण बेस मेटल के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है।
कोविड-19 के एक नये प्रकार के मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या का मुकाबला करने के लिए इंग्लैंड में लॉकडाउन प्रतिबंधें का विस्तार किया जायेगा, जबकि अमेरिका में भी कोविड-19 के एक नये प्रकार से संक्रमित मामले का पता लगाया गया है। फिर भी कमजोर डॉलर के कारण औद्योगिक धातुओं की कीमतों को मदद मिल सकती है क्योंकि डॉलर में तय होने वाली धातु अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सस्ती और अधिक आकर्षक बन जाती है। चीन का आधिकारिक मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) दिसंबर में 51.9 रहा जो नवंबर में 52.1 की तुलना में थोड़ा कम रहा। तांबे की कीमतें 605 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 585 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। प्रमुख धातु उपभोक्ता चीन द्वारा बुनियादी ढाँचे पर भारी प्रोत्साहन खर्च किये जाने के कारण पिछले साल तांबे की कीमतों में लगभग 27% की बढ़ोतरी हुई। उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर तांबे की आपूर्ति में 2019 की तुलना में 1.2% या लगभग 2,57,000 टन की गिरावट की संभावना है जिसमें सबसे अधिक प्रभावित देश पेरू (14.5%) ऑस्ट्रेलिया लिया (7.5%) और मैक्सिको (4.5%) होंगे। लेकिन वैश्विक स्तर पर तांबा खनन उद्योग को 2021 में तांबे का उत्पादन 1.36 मिलियन टन बढ़कर 21.4 मिलियन टन हो जाने की उम्मीद है।
जिंक की कीमतें 205-220 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि लेड की कीमतें 150-160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण जिंक की कीमतें गिर सकती हैं क्योंकि कनाडा स्थित लुंडिन माइनिंग कॉर्प जनवरी से पुर्तगाल में अपनी एक खदान में जिंक अन्वेषण का विस्तार करने के लिए तैयार है। निकल की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 1,170-1,240 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
एल्युमीनियम की कीमतें 158-168 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। वैश्विक एल्युमीनियम बाजार के 2024 में 176.96 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जो 2020-2024 की अवधि में 4.82% के सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2021)