बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे (मार्च) की कीमतें 675 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 666 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
एसएचएफई और एलएमई दोनों में बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है। क्योंकि बॉन्ड यील्ड में फिर से बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी सरकार द्वारा नये राजकोषीय प्रोत्साहन उपायों को पेश करने की तैयारी, निवेशकों द्वारा अमेरिकी आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति पर अपना दांव लगाने, अमेरिकी मुद्रास्फीति के दस साल के उच्च स्तर पर पहुँचने की संभावना, अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड में फिर से बढ़ोतरी, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी के कारण तांबा वायदा तेजी से गिरावट हो रहा है।
जिंक की कीमतें 217 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 212 रुपये, लेड की कीमतें 165 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 161 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के अनुसार, 2021 में भारत में जिंक की खपत 14-15% बढ़ सकती है। निकल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 1,145 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,167 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। निकेल और स्टेनलेस स्टील की दिग्गज कंपनी चीन के तिंगशान होल्डिंग ग्रुप, हूयायू कोबाल्ट और बैटरी मटेरियल बनाने वाली कंपनी सीएनजीआर एडवांस्ड मटेरियल को 100,000 टन निकल मैट मुहैया करायेगा।
एल्युमीनियम की कीमतों में 173 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 169 रुपये तक गिरावट हो सकती है। फरवरी के मध्य से एलएमई गोदामों से 5,000 टन प्रति दिन से अधिक एल्युमीनियम की गिरावट हो रही है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2021)