बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 749 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 741 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
आज शंघाई और लंदन में बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहा है मुद्रास्फीति की आशंका कम होने से दुनिया भर के बाजारों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ। दुनिया की दो सबसे बड़ी तांबे की खदानों में हड़ताल की धमकी और चीन की बढ़ती माँग के संकेतों से तांबे की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। चिली में बीएचपी समूह की एस्कॉन्डिडा और स्पेंस तांबे की खदानों के कर्मचारी, सरकारी श्रम अधिकारियों द्वारा एक समझौते में मध्यस्थता करने में विफल रहने के बाद हड़ताल शुरू करने की कोशिश करेंगे, लेकिन शीर्ष उपभोक्ता चीन द्वारा वस्तुओं की आपूर्ति, माँग और कीमतों का प्रबंधन करने की योजना से बढ़त सीमित रह सकती है।
जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतें 230 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 233 रुपये, लेड की कीमतें 170 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 173 रुपये, निकल में भी निचले स्तर से खरीदारी हो सकती है और कीमतें 1,242 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,268 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चीन की लिजेंड माइनिंग ने कहा कि इंडोनेशिया में उसकी निकल और कोबाल्ट स्मेल्टिंग परियोजना ने निकल उत्पादों के पहले बैच का उत्पादन किया है जो धीरे-धीरे वैश्विक बाजार में प्रवेश करेगा।
एल्युमीनियम की कीमतों को 190 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 187 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के आँकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादन मार्च में संशोधित 5.744 मिलियन टन से कम होकर अप्रैल में 5.56 मिलियन टन रह गया है। (शेयर मंथन, 26 मई 2021)