शेयर मंथन में खोजें

नेचुरल गैस में तेजी का रुझान, कच्चे तेल में गिरावट की उम्मीद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कीमतों को 5,330 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 5,240 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता और प्रमुख खरीदार देशों में कारखाने की गतिविधि के धीमा होने से बढ़त सीमित है। प्रमुख तेल उपभोक्ता चीन में कोरोना वायरस महामारी में फिर से बढ़ोतरी से होने वाले आर्थिक जोखिम और चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों में धीमी मैनुफैक्चरिंग गतिविधि तेल की माँग के लिए प्रमुख चिंता का विषय है। एक रॉयटर्स सर्वेक्षण में पाया गया कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से तेल उत्पादन जुलाई में बढ़कर अप्रैल 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया, क्योंकि समूह ने अपने सहयोगियों और शीर्ष निर्यातक सऊदी के साथ एक समझौते के तहत उत्पादन प्रतिबंधें को और आसान बना दिया है जिससे कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है लेकिन विश्लेषकों ने कहा है कि उच्च टीकाकरण दर कठोर लॉकडाउन की आवश्यकता को सीमित कर देगी, जिसने पिछले साल महामारी के दौरान माँग को प्रभावित किया था। इस बीच, ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि अपनी सुरक्षा के खिलाफ किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देग्रा क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और ब्रिटेन द्वारा ओमान के तट पर एक इजरायली-प्रबंधित टैंकर पर हमले के लिए तेहरान को दोषी ठहराया है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 292 रुपये के स्तर पर सहारा और 300 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"