कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कीमतों को 5,130 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 4,980 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
पिछले हफ्ते अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण और एशिया, विशेष रूप से चीन में नये महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधे के कारण विश्व स्तर पर ईंधन की माँग कमजोर होने की आशंका से आज तेल की कीमतों में 2% की गिरावट हुई है। नये प्रतिबंधें के तहत उड़ान रद्द कर दिया गया है, 46 शहरों में यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी गयी है, और सबसे बुरी तरह प्रभावित 144 क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन और टैक्सी सेवाओं पर रोक लगा दिया गया हैं। मलेशिया और थाईलैंड में, संक्रमण की दर रोजाना 20,000 रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी है। यूरोप के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के चार महीने के उच्च स्तर पर पहुँच जाने से भी तेल की कीमतों पर दबाव पड़। शुक्रवार की उम्मीद से मजबूत अमेरिकी रोजगार की रिपोर्ट से फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी मौद्रिक नीति को मजबूत करने के लिए अधिक तेजी से कदम उठाये जाने की संभावना बढ़ गयी है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 306 रुपये के स्तर पर सहारा और 313 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। बाजार गर्मी पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखता है जो संयुक्त राज्य के पश्चिमी भाग में आ रही है और देश के मध्य भाग में भी रेंग रही है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2021)