शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रूझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 715 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 704 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

चीन का बाजार 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय दिवस के आवकाश पर बंद रहने से व्यापार की मात्रा सीमित होगी। ऊर्जा की कीमतों और शीर्ष उपभोक्ता चीन में आर्थिक विकास को लेकर चिंताओं के कारण पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद कुछ निवेशकों द्वारा धातु की खरीदारी के बाद कल लंदन में कम कारोबार के बीच तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वेयर हाउस स्टॉक कम होने से भी तांबे की कीमतों को मदद मिला। एसएचएफई के गोदामों में तांबे का स्टॉक जून 2009 के बाद से सबसे कम 43,525 टन रह गया है, जबकि एलएमई में 30 सितंबर तक कम होकर 2,17,175 टन हो गया, जो सितंबर में अब तक 14% कम है। चीन में व्यापक रूप से बिजली की कमी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में धीमी वृद्धि और धातुओं की कम माँग को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है।

जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित रहने की संभावना है और कीमतों को 258 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 255 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 182-185 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतों में अस्थिरता रह सकती है और कीमतों को 1,390 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,410 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है।

एल्युमीनियम की कीमतों को 234 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 231 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। ऑपरेटिंग पार्टनर नोबल ग्रुप होल्डिंग्स ने कहा है कि जमैका में एक एल्युमिनियम रिफाइनरी, जो आग से क्षतिग्रस्त हो गयी थी और अगस्त में बंद हो गयी थी, 100% उत्पादन पर सितंबर 2022 के अंत तक वापस आने की उम्मीद नहीं है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"