बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में 740 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 730 रुपये के सहारा स्तर तक गिरावट हो सकती है।
लगातार मुद्रास्फीति के दबाव में शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई। इसके साथ ही एलएमई में भी बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई। चीन में ऊर्जा की कमी और यूरोप में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी से भी धातु उपयोगकर्ताओं की ओर से माँग में कमी हुई है। चीन के मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में, तांबे की माँग का एक प्रमुख स्रोत, बिजली के उपयोग पर प्रतिबंध और कच्चे माल की लगातार अधिक कीमतों के बीच अक्टूबर में अपेक्ष से अधिक गिरावट हुई है।
जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 280 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 274 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें 187-191 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 1,485 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,515 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। वैश्विक निकल बाजार 2021 में 62,000 टन के घाटे की तुलना में अगले साल 78,000 टन सरप्लस होने का अनुमान है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 208 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 203 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। एल्युमीनियम इंगट का भंडार अभी भी उच्च स्तर पर है, और समग्र औद्योगिक धातुओं की कीमतों में नरमी हैं, जिससे छोटी अवधि में एल्युमीनियम की कीमतों पर असर जारी रहेगा। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2021)