कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रह सकती है। कीमतों के 5,620-5,760 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
ओमाइक्रोन कोरोना वायरस का वैश्विक माँग पर केवल सीमित प्रभाव पड़ने की संभावना से कल तेल की कीमतों के एक महीने के उच्च स्तर के करीब पहुँचने के बाद आज भी बढ़त देखी जा रही है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड को 2021 के अंत से पहले कोविड-19 को लेकर कोई नया प्रतिबंध नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार अन्य सबूतों की प्रतीक्षा कर रही है कि क्या स्वास्थ्य सेवा उच्च संक्रमण दर का सामना कर सकती है। लेकिन रविवार को अमेरिकी एयरलाइंस द्वारा 1,300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गयी क्योंकि कोविड-19 के कारण उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या कम हो गयी है जबकि कई क्रूज जहाजों को स्टॉप रद्द करना पड़ा। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और उसके सहयोगियों, द्वारा आपूर्ति में कटौती के कारण इस वर्ष तेल की कीमतों में लगभग 50% की वृद्धि हुई है। निवेशक 4 जनवरी को ओपेक प्लस की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें गठबंधन तय करेगा कि फरवरी में प्रति दिन 4,00,000 बैरल उत्पादन बढ़ाने की योजना बनायी जाये या नहीं। अपनी पिछली बैठक में ओपेक प्लस ओमाइक्रोन के बावजूद जनवरी के लिए उत्पादन को बढ़ावा देने की अपनी योजना पर अड़ा रहा। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने सोमवार को कहा कि 21 दिसंबर को समाप्त तक मनी मैनेजरों ने अमेरिका कच्चा तेल वायदा और ऑप्शंस में अपने नेट लॉन्ग पोजीशन को बढ़ा दिया है।
नेचुरल गैस में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 275 रुपये के स्तर पर सहारा और 292 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2021)