बेस मेटल बेस मेटल की कीमतें मिले जुले रुझान के साथ कारोबार कर सकती है। ताबें की कीमतें 735-744 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
चिली की सीनेट ने देश के खनन रॉयल्टी बिल के एक संशोधित संस्करण को आगे बढ़ाया है जिससे दुनिया के प्रमुख तांबा उत्पादक देशों में काम करने वाली फर्मों पर शुल्क बढ़ जायेगी। चिली के तांबा आयोग ने 2022 तांबे की कीमतों के लिए 3.95 डॉलर प्रति पाउंड के अपने अनुमान को बनाये रखा है, क्योंकि पिछले साल कीमतों में उछाल के बाद मामूली गिरावट हुई है। एलएमई के पंजीकृत गोदामों में निकल का भंडार पिछले वर्ष के अप्रैल से 65% कम हो गया है, जबकि एल्यूमीनियम और तांबे का भंडार क्रमश: 56%-60% कम हो गया है।
निकल में भी खरीदारी देखी जा सकती है, और कीमतों को 1,685 रुपये के करीब सहारा और 1,715 रुपये रुकावट रह सकता है। यद्यपि निकल की आपूर्ति के एक दशक से अधिक समय में कम होने का खतरा है, लेकिन अगर रूम यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो माँग बढ़ सकती है। फिर भी मॉस्को ने बार-बार इनकार किया है कि उसका ऐसा कोई इरादा है। जिक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 296 रुपये पर सहारा और 302 रुपये पर बाधा रह सकता है। लेड की कीमतें 183-187 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। यूरोप में फिजिकल जिंक के लिए प्रीमियम रिकॉर्ड ऊँचाई पर है क्योंकि बिजली को अधिक लागत के कारण दूसरे जिंक स्मेल्टर के बंद होने के बाद बाजार में धातु की आपूर्ति कम हो गयी है।
एल्यूमीनियम की कीमतें तेजी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है और कीमतों को 242 रुपये के स्तर पर सहारा और 248 रुपये पर अड़चन रह सकता है। यूक्रेन संकट के कारण प्रमुख उत्पादक रूप से आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2022)