शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में बढ़त, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है। तांबे की कीमतें 784-792 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के बीच रात भर के कारोबार में शंघाई और एलएमई में बेस मेटल की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। चिली की सांख्यिकी एजेंसी ने कहा कि चिली, दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक, में तांबा उत्पादन सालाना आधार पर 7.5% गिरकर 4,29,923 टन हो गया। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,910 रुपये पर सहारा और 1,955 रुपये पर रुकावट रह सकता है। निकल उद्योग के सूत्रों ने कहा कि रूस से आने-जाने वाले यातायात को रोकने वाली शिपिंग लाइनों का मतलब वैश्विक ग्राहकों को निकल की आपूर्ति बाधित हो सकती है। रूस दुनिया को लगभग 10% निकल की आपूर्ति करता है जिसका उपयोग स्टेनलेस स्टील और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बैटरी बनाने के लिए किया जाता है। आपूर्ति को लेकर चिंता जारी रहने से एल्युमीनियम की कीमतें 279 रुपये के सहारा के साथ 283 रुपये तक बढ़ सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई की ओर बढ़ गयी क्योंकि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर वित्तीय प्रतिबंधें के कारण रुसल से आपूर्ति को लेकर चिंताएं बढ़ गयी है, जबकि शिपिंग व्यवधनों को लेकर चिंताओं के कारण निकल को बढ़ावा दिया। रूसी एल्यूमीनियम निर्माता रुसल ने काला सागर और आसपास के क्षेत्रा में आवागमन चुनौतियों का हवाला देते हुये यूक्रेन में निकोलेव एल्युमिना रिफाइनरी में उत्पादन रोक दिया।
जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 310 रुपये पर सहारा और 315 रुपये पर रुकावट रह सकता है। लेड की कीमतें 186-191 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"