Expert Shomesh Kumar : मोतिलाल ओसवाल ज्यादा टिकाऊ कंपनी है। इस स्टॉक की संरचना ऐसी है कि इसमें 1600 रुपये के आसपास अपना पिछला शिखर छूने की संभावना बन रही है। ये स्टॉक जब तक 1100 रुपये के ऊपर टिका रहेगा, तब तक इसमें ऊपर की चाल बनी रहेगी और इसे गिरावट में खरीदा जा सकता है।