भारतीय शेयर बाजार दो हफ्ते कुछ सँभलने के बाद बीते सप्ताह फिर से कमजोर हुआ है।
बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,051 अंक या 1.7% गिर कर 59,636 पर और निफ्टी 338 अंक या 1.9% के नुकसान के साथ 17,765 पर बंद हुआ। यही नहीं, मई 2021 के बाद पहली बार सेंसेक्स और निफ्टी पहली बार 50 एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुए हैं। अब नये सप्ताह में निवेशकों को शेयर बाजार में किस तरह की रणनीति रखनी चाहिए? देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2021)
Add comment