बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी शानदार उछाल दर्ज की और पिछले कई महीनों से चल रहा दायरा अंततः ऊपर की ओर टूट गया।
साप्ताहिक रूप से सेंसेक्स 1,691 अंक या 3.2% उछल कर 54,278 पर और निफ्टी 475 अंक या 3.0% की छलाँग के साथ 16,238 पर बंद हुए। बाजार में इस नयी चाल से जगा जोश सेंसेक्स-निफ्टी को किन ऊपरी स्तरों तक ले जा सकता है? यदि ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के स्वर्णिम भाले को सम्मान देते हुए पूछें तो निफ्टी का भाला इस बार कितने मीटर फेंका जायेगा! देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2021)
Add comment