कई सप्ताहों के बाद पिछले सप्ताह निफ्टी ने नया रिकॉर्ड नहीं बनाया, लेकिन सेंसेक्स ने फिर से नया रिकॉर्ड बना ही दिया!
सेंसेक्स शुक्रवार 18 दिसंबर को बने रिकॉर्ड स्तर 47,026 को पार करके गुरुवार 24 दिसंबर को 47053 के नये उच्चतम स्तर पर पहुँचा। निफ्टी ने 18 दिसंबर का 13,773 का रिकॉर्ड स्तर पार तो नहीं किया, पर 13,772 पर पहुँच कर उसे छू लेने में जरूर सफल हुआ। अब नये सप्ताह में बाजार नये साल का स्वागत करने वाला है। इस सप्ताह में कैसी रहेगी बाजार की चाल और क्या होनी चाहिए निवेशकों की रणनीति? देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2020)
Add comment