केंद्रीय बजट 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। उन्होंने आज रिकॉर्ड 7वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। हालाँकि, भारतीय शेयर बाजार को इस बार का आम बजट कुछ खास पसंदी नहीं आया। वित्त मंत्री के बजट भाषण की शुरुआत में जहाँ दोनों सूचकांक सपाट थे, वहीं लॉन्ग टर्म कैपटिल गेन्स टैक्स और नयी कर व्यवस्था के प्रावधानों की घोषणा के साथ 1% से ज्यादा टूट गये। मगर बाजार जल्द संभल गये और इस समय दोनों सूचकांक तकरीबन 0.50% से अधिक की नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।