सोमवार को आईएफसीआई (IFCI) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में प्रमुख सूचकांक एनएसई के 42,43,370 इक्विटी शेयरों की बिकवाली को मंजूरी दी गयी, जो इसकी 0.86% हिस्सेदारी हैं। इस बिकवाली के बाद आईएफसीआई के पास एनएसई की केवल 1.50% हिस्सेदारी रह जायेगी। उधर बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 22.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 23.50 रुपये पर खुला। बिना किसी बड़े बदलाव के 23.60 रुपये और 22.90 रुपये के सीमित दायरे में रहते हुए आईएफसीआई में करीब सवा 12 बजे 0.45 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 23.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment