कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले चार दिनों से कंसोलिडेट कर रहे बाजार बुधवार (18 सितंबर) को ब्याज दरों पर कटौती का फैसला लेने वाली अमेरिकी फेड की बैठक से पहले काफी अस्थिर रहे। हालाँकि बाजार बंद भाव के आधार पर 25350 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहे, जो पिछली तेजी का सर्वोच्च स्तर है।