सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) का आईपीओ (IPO) इश्यू शुक्रवार 29 मार्च को खुलने जा रहा है।
481.6 करोड़ रुपये के इश्यू में 17-19 रुपये का प्राइस बैंड (शेयरों की कीमत का दायरा) रखा गया है। रेल विकास निगम के आईपीओ में 2,53,457,280 शेयर बेचे जायेंगे, जिनमें 6,57,280 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। गौरलब है कि इश्यू में खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिस्काउंट भी रखा गया है।
बता दें कि रेल विकास ने मार्च 2018 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जबकि पिछले साल मई में इसे बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिली थी। तीव्र गति की रेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली रेल विकास निगम ने 28 मार्च को आईपीओ के लिए आवेदन किया था। 17 मई को इसे सेबी से 'ऑब्जर्वेशंस' मिली थी। किसी भी कंपनी को आईपीओ, फोलो-ऑन पब्लिक ऑफर और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
रेल विकास निगम के आईपीओ का प्रबंधन यस सिक्योरिटीज, एलारा कैपिटल इंडिया और आईडीबीआई कैपिटल इंडिया करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment