भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी का दायरा 7000-7150 के बीच रह सकता है। मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 7200 के स्तर तक जाता है, तो इस स्तर पर मुनाफावसूली की जा सकती है। आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में निफ्टी को 6900 के स्तर पर पहला सहारा मिलेगा, उसके बाद 6650 और 6350 पर समर्थन मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और एफएमसीजी को छोड़ कर अन्य सभी ठीक नजर आ रहे हैं। निवेशकों को सलाह है कि जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर में 1-3 दिनों की छोटी अवधि के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है। जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर को 1090 रुपये के भाव पर खरीदें और लक्ष्य 1140 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1050 रुपये का होगा। इंडियन ऑयल के शेयर में भी 1-3 दिनों की छोटी अवधि के लिए 315 रुपये के भाव पर खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 308 रुपये और लक्ष्य भाव 325 रुपये का होगा। कुणाल सरावगी, तकनीकी विश्लेषक (Kunal Saraogi, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 13 मई 2014)
Add comment