

अभी बैंक निफ्टी की चाल धीमी बनी हुई थी, पर एक-दो दिनों में सरकारी बैंकों में एक चाल दिखी है। बैंक निफ्टी में भी अगर नयी चाल आ जाती है तो यह बाजार के लिए काफी अच्छा होगा। बैंक निफ्टी में नयी चाल आने की पुष्टि 19,500 के ऊपर जाने पर होगी।
दूसरी ओर अगर निफ्टी नीचे 8350 के स्तर को तोड़ दे तो वैसी स्थिति में तेजी आने की उम्मीदें कुछ समय के लिए टल जायेंगी। उस स्थिति में यह नीचे 7950 और ऊपर 8350-8400 के नये दायरे में अटक सकता है। मोटे तौर पर कह सकते हैं कि फिर 2-3 महीनों तक 8000-8500 का दायरा बन जायेगा। लेकिन बाजार में तेजी आने की संभावना मुझे ज्यादा लग रही है।
कारोबारी नजरिये से अभी मुझे बीएएसएफ (BASF), तेल मार्केटिंग कंपनियाँ जैसे बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL), टायर कंपनियाँ जैसे अपोलो टायर (Apollo Tyre) और एमआरएफ (MRF) के शेयर अच्छे लग रहे हैं। बीएएसएफ के शेयर के लिए एक महीने की अवधि में 1500 रुपये का लक्ष्य दिख रहा है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 1100 रुपये का रखना चाहिए। कुणाल सरावगी, तकनीकी विश्लेषक (Kunal Saraogi, Technical Analyst)
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)
Add comment