भारतीय शेयर बाजार में अभी एक दायरे में ही नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा आज 5550-5610 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को 5610 पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी 5610 के स्तर को तोड़ता है, तो बाजार में आगे की चाल नजर आ सकती है। निफ्टी को 5525 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है।
क्षेत्रों के लिहाज से रियल्टी कमजोर नजर आ रहा है। छोटी अवधि के लिए मेरी सलाह कोल इंडिया के शेयर को 354.05 रुपये पर खरीदने की है। इसमें 367 रुपये का लक्ष्य रखें, जबकि इसमें 347 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)
Add comment