भारतीय शेयर बाजार आज दबाव में रह सकता है और निफ्टी का दायरा 6440-6540 के बीच रहेगा।
मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी को 6440 पर मजबूत सहारा मिलेगा। आने वाले दो हफ्तों में निफ्टी का दायरा 6350-6600 के बीच रह सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और धातु कमजोर दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)
Add comment