लोक सभा चुनाव के नतीजों के रूझान को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है।
मेरा कहना है कि निफ्टी अगला लक्ष्य 7400 और 7500 का होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की समय-सीमा अभी निर्धारित नहीं की जा सकती।
क्षेत्रों के लिहाज से सभी ठीक रह सकते हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 16 मई 2014)
Add comment