आने वाले दिनों में भारतीय बाजार की चाल अन्य देशों से तेज रहेगी।
अगले छह महीनों में इराक संकट और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें भारतीय बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण रह सकती हैं। अगले साल तक सेंसेक्स के 30,000 पर पहुँचने की उम्मीद है, जबकि अगले पाँच वर्षों में यह 50,000 पर पहुँच सकता है। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट (Pradeep Sureka, CEO, Kailash Pooja Investment)
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)
Add comment