भारतीय शेयर बाजार में आज एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव का रुख नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5850-5940 के बीच रह सकता है।
हालाँकि बाजार के प्रति मेरा नजरिया सकारात्मक है। मध्यम अवधि में अगर निफ्टी 5800 के नीचे नहीं जाता है, तो यह 6100 तक चढ़ सकता है। अभी बाजार की नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के कदम पर लगी हुई है। आरबीआई (RBI) कल यानी 18 दिसंबर 2012 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र कमजोर नजर आ रहे हैं। मेरी सलाह है कि अगर गुजरात एनआरई कोक 21 रुपये के ऊपर बंद होता है, तो मध्यम अवधि के लिए इसमें खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 18.50 रुपये रखे। इसका लक्ष्य भाव 24.50 रुपये है। विवेक नेगी, इक्विटी रिसर्च प्रमुख, वेल इंडिया (Vivek Negi, Head - Equity Research, Well India)
(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)