हमें आने वाले कारोबारी सत्रों में यह देखना होगा कि निफ्टी 5835 के नीचे जाकर टिकता है या नहीं। खास कर 5800 के नीचे फिसलना कमजोरी का साफ संकेत होगा।
अगर निप्टी ने ऐसा किया तो आने वाले दिन बाजार के लिए अच्छे नहीं होंगे। फिलहाल मेरे विचार से मध्यम अवधि में बाजार का रुझान नकारात्मक हो गया है। अगर मार्च तक नहीं तो अगले 3 महीनों में निफ्टी कम-से-कम 5600 तक फिसल सकता है। निफ्टी ने नवंबर 2012 में 5549 की तलहटी से लेकर जनवरी के ऊपरी स्तर 6111 तक की जो बढ़त हासिल की थी, उसकी 50% वापसी लगभग यहीं है।
इसके नीचे जाने पर निफ्टी के चार्ट पर हेड एंड शोल्डर (सिर और कंधे) की संरचना से नीचे फिसलने की पुष्टि भी हो जायेगी। बैंक निफ्टी में इसी तरह की संरचना में नीचे फिसलने की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। निफ्टी में इस संरचना से नीचे फिसलने पर तार्किक लक्ष्य 5600 का बनता है। वहीं अगर निफ्टी 5970 के स्तर को पार करके इसके ऊपर निकल सके, तो इस नकारात्मक संरचना को नाकाम माना जा सकता है। रजत के बोस, तकनीकी विश्लेषक (Rajat K. Bose, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)