आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे
12 दिसंबर 2008: एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजारों के भी कमजोर खुलने की संभावना है। हालांकि बाद में कुछ वापसी हो सकती है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले 10-15 दिनों में निफ्टी 3,000-3,100 के स्तरों तक चला जायेगा।
आज औद्योगिक उत्पादन के आँकड़ों पर खास नजर रहेगी। इन आँकड़ों के जारी होने के बाद कैपिटल गुड्स क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी बढ़ने की संभावना है। रियल्टी शेयरों में पहले काफी बिकवाली हो गयी थी और अब वे वापस संभल रहे हैं।
Add comment