आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे
आज भारतीय शेयर बाजार कमजोर लग रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय संकेतों का दबाव तो रहेगा ही, दूसरी ओर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के खराब नतीजों के डर से भी बाजार में हताशा है। आज की गिरावट का असर तकरीबन सभी क्षेत्रों पर होगा। यह माहौल कारोबारियों के लिए बेहतर है। हालाँकि वैसे निवेशक अभी दाँव लगा सकते हैं, जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं।
भारतीय शेयर बाजारों की खराब हालत का यह सिलसिला अगले 2-3 महीने तक इसी तरह चलने की आशंका है। मेरा अनुमान यह है कि मार्च तक शेयर बाजारों में तलहटी बन चुकी होगी। उसके बाद ही हमारे शेयर बाजारों में बेहतरी की उम्मीद है।
Add comment