भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6285-6320 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 6400 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी, जबकि इसको 6150 के स्तर मजबूत सहारा मिलेगा। इस हफ्ते दिसंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि दिसंबर निफ्टी का निपटान 6300-6400 के बीच में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक कमजोर नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो 7 से 10 दिनों अवधि के लिए सीईएससी को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 405 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका लक्ष्य 480-500 रुपये का होगा। लंबी की अवधि के लिए निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएचईएल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में खरीदारी करें। नितेश चंद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)
(शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)
Add comment