भारतीय शेयर बाजार आज सुस्त वैश्विक संकेतों के बीच एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
अभी घरेलू बाजार की नजर संसद पर लगी हुई है। आज खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के मुद्दे पर लोकसभा में बहस के बाद मतदान होना है। मेरा मानना है कि अगर सरकार इस मुद्दे पर संसद के विश्वास को जीत लेती है, तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। इस दौरान निफ्टी 6000 के स्तर के ऊपर भी जा सकता है। इसके अलावा नकदी (लिक्विडिटी) का असर घरेलू बाजार में जारी रहेगा, जिससे बाजार को मजबूती मिलेगी। लेकिन घरेलू बाजार को नकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो निफ्टी को 5750 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा।
मेरी निवेशकों को सलाह है कि जिन्हें बाजार के इन स्तरों पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है, तो वे 25% तक मुनाफावसूली कर सकते हैं। मुझे रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (केयर) का आईपीओ निवेश के लिहाज से अच्छा लग रहा है। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2012)
Add comment