भारतीय शेयर बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा।
निफ्टी (Nifty) को 5800 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। आने वाले समय में निफ्टी 6000 के स्तर तक चढ़ सकता है। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आरबीआई की आगामी बैठक पर लगी हुई है। घरेलू बाजार को उम्मीद है कि आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों में कम से कम 0.25 अंक की कटौती कर सकता है और सीआरआर को भी कम कर सकता है। बाजार के लिए अच्छी बात है कि एफआईआई की ओर से लगातार खरीदारी जारी है।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस ठीक नजर आ रहा है। अगर इस क्षेत्र के शेयरों की बात करें, तो ओएनजीसी, गेल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती आती दिख रही है। मेरी सलाह है कि इनके शेयरों में कड़े घाटा सहने के स्तरों के साथ बने रहें। अगर नया निवेश करना है तो म्यूचुअल फंड में करें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)
Add comment